बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. पिछले कई सालों से सिनेमा के रुपहले पर्दे से गायब रहने के बाद उन्हें साल 2018 में सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म के बाद वे अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 में भी दिखे.
जहां सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, वहीं इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी आलोचनाएं भी मिलीं. वहीं, अक्षय की हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन ये सवाल अब भी बरकरार है कि क्या बॉबी देओल एक बार फिर मेन लीड किरदार में कभी नजर आएंगे या फिर वे हीरो के साथ साइड हीरो के रोल तक ही सीमित रह जाएंगे?
ऐसे हुई थी बॉबी देओल के फिल्मी करियर की शुरुआत-
फिल्म 'बरसात' से ट्विंकल खन्ना के साथ अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने वाले बॉबी ने 'गुप्त', 'सोल्जर', 'अजनबी', 'हमराज' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उस दौर में बॉबी के हेयरस्टायल के साथ ही साथ उनके डांस स्टेप्स काफी लोकप्रिय हुए. लेकिन आगे आने वाले सालों में ऐसा दौर भी आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.
कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, गुड न्यूज में साथ आएंगी नजर
View this post on Instagram
Do I foresee crazy times ahead?? Yes!!! It’s time for Housefull4 🎬
बॉबी देओल को काम मिलना क्यों बंद हुआ?
उन्होंने इसका कारण प्रयोगधर्मी होते फिल्मी सब्जेक्ट्स, नए एक्टर्स का आगमन और खुद का शर्मीला होना बताया था. उन्होंने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र और सनी देओल के परिवार से होने के कारण उन्हें कभी काम की कमी भी नहीं थी. लेकिन अपने स्टारडम को हल्के में लेने के कारण उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी. उन्होंने माना था कि वे अपने स्टारडम को सही तरीके से भुना नहीं पाए. फिल्में ना होने की वजह से उन्होंने अपने पिता और भाई के साथ होम प्रोडक्शन की कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉबी अपनी सफलता को नए स्तर पर ले जाने में नाकाम रहे.
ऋतिक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO
बॉबी फिलहाल किसी प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़े हैं. लेकिन वेबसीरीज के दौर में वे पूरी तरह से प्रयोगधर्मी हो चुके हैं और एक्सपेरिमेंट्ल रोल्स करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ाई थी ताकि उनके डिफरेंट लुक को देखकर लोग उन्हें दिलचस्प किरदार का रोल ऑफर दे दें. दो हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी बॉबी के करियर को लेकर फिल्मी पंडित बहुत ज्यादा आश्वस्त नहीं हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि बॉबी ऐसे ही साइड रोल्स में अपनी मौजूदगी बरकरार रखेंगे या अपने कंफर्ट जोन से बाहर जाकर चुनौतीपूर्ण रोल्स को पाने के लिए संघर्ष करेंगे.