पंकज कपूर की जन्मदिन पार्टी में विद्या बालन भी नजर आईं. इसकी मुख्य वजह उनसे मुलाकात करनी थी और पंकज से करमचंद के किरदार के बारे में जानकारी हासिल करनी थी. करमचंद लोकप्रिय जासूसी धारावाहिक था. यह देश का पहला और सबसे बड़ा जासूसी सीरियल था.
विद्या बालन भी अपनी अगली फिल्म बॉबी जासूस में डिटेक्टिव बनी हैं. फिल्म में पंकज कपूर की पत्नी सुप्रिया पाठक भी हैं. जब सुप्रिया ने विद्या बालन और दीया मिर्जा को पार्टी के लिए इनवाइट किया तो विद्या ने तुरंत हामी भर दी. विद्या और दीया पार्टी में पंकज कपूर से मिले.
विद्या कहती हैं, “जासूसी से जुड़ी मेरी शुरुआती यादों में करमचंद शामिल हैं...जासूसी फिल्मों से पहले जासूसी दुनिया से रू-ब-रू कराने वाले वही हमारे एकमात्र जरिया थे. बॉबी जासूस के एक डायलॉग में हमने करमचंद और किटी को याद किया है. वर्कशॉप के दौरान मैंने करमचंद की ऐक्टिंग भी कर के देखी. यही नहीं इस बात पर हम खूब हंसे कि करमचंद की बीवी (सुप्रिया पाठक) मेरी मां बनी हैं. जब मैं पंकज कपूर से मिली तो मैं उनसे कहना चाहती थी कि बॉबी करमचंद की छोटी औलाद है लेकिन मैंने नहीं कहा. हा हा... ”