इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्में बॉबी जासूस और लेकर हम दीवाना दिल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सकीं, आलम ये रहा कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई एक विलेन का कलेक्शन इस वीकेंड पर इन दोनों फिल्मों से ज्यादा रहा.
पढ़ें: 'बॉबी जासूस' का फिल्म रिव्यू
पढ़ें: 'लेकर हम दीवाना दिल' का फिल्म रिव्यू
'बॉबी जासूस' में विद्या बालन ने जासूस की भूमिका निभाई है वहीं 'लेकर हम दीवाना दिल' पूरी तरह लव-रोमांस की स्टोरी है. उम्मीद की जा रही थी कि बॉबी जासूस बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके अलावा दीया मिर्जा पहले ही फिल्म की अच्छी स्क्रिप्ट के अच्छे कलेक्शन को लेकर दावे कर चुकी हैं.
दूसरी ओर इसी डेट पर रिलीज हुई फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से भी बॉक्स ऑफिस की उम्मीदें जुड़ी थी लेकिन 'बॉबी जासूस' के मुकाबले इसके सभी स्टार कास्ट नए हैं. बॉबी जासूस दीया के दावों को पूरा न करते हुए फिल्म की पहले दो दिनों की कमाई उम्मीद से कहीं कम 4 करोड़ पर सिमट गई. शुक्रवार को रिलीज के दिन फिल्म का कलेक्शन 1.75 करोड़ था वहीं शनिवार को इसने 2.5 करोड़ की कमाई की, लेकिन फिल्म के लिए उम्मीद की जा रही औसत कमाई से यह बेहद कम थी.
लेकर हम दीवाना दिल फिल्म की ओपनिंग इससे भी बुरी रही. फिल्म की पहले दिन की कमाई 50 लाख थी और दूसरे दिन भी यह मात्र 55 लाख ही कलेक्ट कर पाई. इस तरह शुरुआती दो दिनों की इसकी कमाई 1.05 करोड़ पर सिमट गई.