scorecardresearch
 

स्लमडॉग के स्टार बच्चों से परेशान बॉएल

ऑस्कर विजेता डैनी बॉएल ने कथित तौर पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेएर’ के स्टार बच्चों से समझौतों खत्म कर दिया है क्योंकि इन बच्चों के परिजन ट्रस्ट फंड से ज्यादा धन मांग रहे थे और इससे वह परेशान थे.

Advertisement
X

ऑस्कर विजेता डैनी बॉएल ने कथित तौर पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेएर’ के स्टार बच्चों से समझौतों खत्म कर दिया है क्योंकि इन बच्चों के परिजन ट्रस्ट फंड से ज्यादा धन मांग रहे थे और इससे वह परेशान थे.

कांटैक्टम्यूजिक के मुताबिक, बॉएल हाल ही में अपनी आने वाली योजनाओं और ‘जय हो’ ट्रस्ट के आयोजकों से मिलने के लिए भारत आए हुए थे. यह ट्रस्ट फिल्म के स्टार बच्चों अजहरूद्दीन, इस्माइल और रूबीना अली की सहायता के लिए बना है.

ऐसी खबर है कि फिल्म निर्माता से अजहरूद्दीन के संबंधियों के लिए कार मांगे गए, वहीं रूबीना के परिवार वालों ने एक घर के लिए मिलने वाले 80,000 अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त 48,000 डॉलर और मांग डाले. चैरिटी के एक प्रवक्ता के अनुसार, बॉएल अधिक पैसों की मांग से इतने तंग आ चुके थे कि उन्होंने भारत छोड़ जाने में ही भलाई समझी.

Advertisement
Advertisement