scorecardresearch
 

इमरान हाशमी की फिल्म 'अजहर' का पहला गाना 'बोल दो न जरा' रिलीज

क्रिकेटर अजहरूद्दीन की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म 'अजहर' का पहला गाना 'बोल दो न जरा' रिलीज हो गया है. गाने में नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी के बीच इश्क को परवान चढ़ते दिखाया गया है.

Advertisement
X
नरगिस फाखरीन और इमरान
नरगिस फाखरीन और इमरान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'अजहर' का पहला गाना 'बोल दो न जरा' रिलीज हो गया है. इस गाने को लंदन के खूबसूरत नजारों में शूट किया है. गाने में नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी के बीच इश्क को परवान चढ़ते दिखाया गया है.

इमरान और नरगिस फाखरीन 1990 के दशक के रेट्रो लुक में मजेदार नजर आ रहे हैं. रोमांटिक फिल्मों के सरताज इमरान एक बार फिर से रोमांटिक सॉन्ग के साथ हैं. इस गाने को अमाल मलिक और अरमान मलिक ने तैयार किया है.

यह फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन की जिंदगी पर आधारित है और इसे टोनी डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में लारा दत्ता, नरगिस फाखरी और प्राची देसाई भी नजर आएंगी. 13 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

यहां देखें गाने का वीडियो:

Live TV

Advertisement
Advertisement