scorecardresearch
 

पूनम पांडे का नया बोल्ड अंदाज

भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात कहने से सुर्खियों में आईं पूनम पांडेय का बोल्डनेस का सफर बदस्तूर जारी है. बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म नशा के नए पोस्टर में उन्होंने बोल्डनेस की एक सीढ़ी और चढ़ी है.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात कहने से सुर्खियों में आईं मॉडल-ऐक्ट्रेस पूनम पांडे का बोल्डनेस का सफर बदस्तूर जारी है. बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म 'नशा' के नए पोस्टर में उन्होंने बोल्डनेस की एक सीढ़ी और चढ़ी है.

Advertisement

पोस्टर में वह बैकलेस हैं और फिल्म का हीरो उन्हें हैरत भरी निगाहों से देख रहा है. हीरो का ऐसा करना बनता भी है क्योंकि पूनम पांडे अपनी हॉटनेस की वजह से ही तो सुर्खियों में रहती हैं.

हालांकि पूनम ने माना है कि फिल्म में सिर्फ स्किन शो नहीं है बल्कि उन्होंने जबरदस्त ऐक्टिंग के लिए काफी मेहनत भी की है. उन्होंने फिल्म शुरू होने से पहले कई वर्कशॉप्स भी अटेंड की थीं. लेकिन फिल्म के प्रोमो और पोस्टर से तो अभी तक उनकी पुरानी बोल्डनेस ही झलकती है.

फिल्म को अमित सक्सेना ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने दस साल पहले बिपाशा बसु की 'जिस्म' भी डायरेक्ट की थी. फिल्म बड़ी उम्र की लड़की और कम उम्र के लड़के की प्रेम कहानी है. 'नशा' 26 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement