scorecardresearch
 

'हेट स्टोरी-3' का ट्रेलर रिलीज, जरीन ने पार की बोल्डनेस की हदें

'हेट स्टोरी' सीरीज की फिल्में अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती है. अब फिल्म की तीसरी किस्त आ रही है और इसमें भी बोल्डनेस और हॉटनेस का जबरदस्त तड़का है.

Advertisement
X
'हेट स्टोरी 3'
'हेट स्टोरी 3'

'हेट स्टोरी' सीरीज की फिल्में अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती है. अब फिल्म की तीसरी किस्त आ रही है और इसमें भी बोल्डनेस और हॉटनेस का जबरदस्त तड़का है.

Advertisement

इस बार फिल्म में जरीन खान बेहद बोल्ड अदाओं के साथ पर्दे पर नजर आ रही हैं. फिल्म में उनके साथ करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी के साथ ढेरों इंटीमेट सीन और किसिंग सीन हैं. फिल्म में डेजी शाह भी है. फिल्म को विशाल पंड्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है और यह 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

फिल्म की कहानी इसी फलसफे पर आधारित है कि उस समय क्या होता है जब प्रेम नफरत और नफरत धोखे में तब्दील हो जाती है. फिल्म की कहानी आदित्य सिंह (शरमन) और सिया सिंह (जरीन) की है. वह आदित्य के बड़े भाई की मौत के बाद कारोबार संभालते हैं. फिर कारोबारी सौरव सिंघानिया (करण सिंह) की एंट्री होती है जो आदित्य की कंपनी के साथ अपना मर्जर चाहता है, लेकिन वह एक अजीबो-गरीब मांग रखता है. काव्या (डेजी) आदित्य की सेक्रेट्री है और जो सौरव के प्रेम जाल में फंस जाती है. सारी कहानी आदित्य और सिया के सौरव की असलियत जानने से जुड़ी है. यानी फिल्म में फरपूर इंटीमेट सीन्स के साथ ही रिश्तों, प्यार और नफरत की कहानी भी है.

Advertisement


Advertisement
Advertisement