अक्षय कुमार बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों कटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर तक सबके साथ बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर चुके हैं. लेकिन इन दिनों ऐसा लगता है कि इन टॉप हिरोइनों के पास खिलाड़ी कुमार के लिए समय नहीं है. पिछले कुछ समय से वे सिर्फ नई हिरोइनों के साथ ही अपनी फिल्मों में नजर आ रहे हैं. हॉलीडे में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करने के बाद अपनी आने वाली फिल्म इट्स एंटरटेनमेंट में तमन्ना भाटिया, शौकीन में लीजा हेडन और सिंग इज ब्लिंग में कृति शैनन के साथ नजर आएंगे.
फिल्म विश्लेषकों का मानना है, 'सोनाक्षी के साथ अक्षय की पेरिंग अब बहुत हो चुकी है. पिछले दो साल से किसी और हिरोइन ने उनके साथ फिल्म नहीं की है, इससे पूरी तस्वीर भी साफ हो जाती है.'
हालांकि कुछ सूत्र बताते हैं कि अक्षय अकसर अपने को-स्टार्स के रोल पर कैंची चला देते हैं, इस वजह से सब उनसे कन्नी काटने लगी हैं. अक्षय की बॉस, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और राउडी राठौर में हिरोइनें सिर्फ नाममात्र के लिए थीं. सूत्र कहते हैं कि इसी वजह से उनकी अगली फिल्म में नई हिरोइन कृति शैनन को लिया गया है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन अक्षय पिछले कुछ समय से नामी हिरोइनों के साथ नजर नहीं आए हैं यह तो सच है ही.