scorecardresearch
 

'टाइम' मैगजीन के कवर पर आए 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

आमिर खान अमेरिकी 'टाइम' मैगजीन के कवर पेज पर आने वाले तीसरे बॉलीवुड स्टार हो गए हैं. आमिर ने अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में सामाजिक मुद्दे उठाए, जिसके लिए उन्हें 'टाइम' मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

आमिर खान अमेरिकी 'टाइम' मैगजीन के कवर पेज पर आने वाले तीसरे बॉलीवुड स्टार हो गए हैं. आमिर ने अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में सामाजिक मुद्दे उठाए, जिसके लिए उन्हें 'टाइम' मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली है.

Advertisement

आमिर से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और परवीन बाबी इस अमेरिकी मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं. आमिर खान की फोटो के साथ कवर पेज पर कैप्शन है 'Khan's Quest'.

आमिर खान के शो में कन्या भ्रूणहत्या के मुद्दे को उठाया गया, जिसके बाद राजस्थान सरकार ने इस मामले में फास्टट्रैक कोर्ट बनाने का वादा किया. इतना ही नहीं आमिर को संसद में फार्मसूटिकल में एफडीआई मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था.

इसके पहले परवीन बाबी 1976 में जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन 2003 में टाइम मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं. इस मैगजीन के कवर पेज पर आखिरी बार दिखाई देने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर थे.

इनके अलावा सानिया मिर्जा, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरेंद्र मोदी भी इस मैगजीन के कवर पेज पर आ चुके हैं. महात्मा गांधी कवर पेज पर तीन बार आ चुके हैं जबकि 1930 में उन्हें 'मैन ऑफ द ईयर' भी चुना गया था.

Advertisement
Advertisement