scorecardresearch
 

अभिषेक का ट्विटर अकाउंट हुआ है, तुर्की की साइबर आर्मी है हैकर

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट बुधवार को पाकिस्तान समर्थक तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया है.

Advertisement
X
अभि‍षेक बच्चन
अभि‍षेक बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट बुधवार को पाकिस्तान समर्थक तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया है. अकाउंट हैक होने की वजह से ट्विटर का ब्लू टिक भी हट गया है. अकाउंट के कवर पर अयिल्दिज टिम लिखा है और एक मिसाइल की फोटो लगी हुई है.

ट्विटर के एक ऑफिशयिल स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी देते हुए इस बात की जानकारी दी है.

शॉर्ट ड्रेस में थी ऐश्वर्या तो फोटोग्राफर पर क्यों भड़के अभि‍षेक?

बता दें कि पहले भी अभिषेक का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था.

मंगलवार को अनुपम खेर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव और वरिष्ठ पत्रकार और सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर आई थी. अनुपम खेर का अकाउंट ठीक होने के बाद उन्होंने अपने फॉलोवरों को इस बात की जानकारी भी दी थी.

Advertisement

2018 में आमने-सामने होंगे सलमान और ऐश, एक ही दिन रिलीज होंगी फिल्में

Advertisement
Advertisement