scorecardresearch
 

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें ट्रेलर...

Advertisement
X
अजय देवगन और सायेशा सहगल
अजय देवगन और सायेशा सहगल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर आज यानी रविवार को रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में अजय बर्फीली वादियों के बीच एक्शन करते नजर आ रहे हैं.

अजय ने इस एक्शन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया की बर्फीली वादियों में की है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है.

अजय ने अपने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा है, 'ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय...

ट्रेलर रिलीज की जानकारी अजय देवगन ने ट्विटर पर दी थी. साथ रिलीज से पहले एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें ट्रेलर के लिए फैंस की दीवानगी का एक नजारा देखने को मिला.

Advertisement

अजय की इस फिल्म में दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल भी लीड रोल में नजर आएंगी. इससे पहले जारी हुए मोशन पोस्टर में अजय की बॉडी पर शिव का टैटू बना नजर आ रहा था.

वह फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे. आपको बता दें कि 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज होगी.

 यहां देखें ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement