scorecardresearch
 

विज्ञापन के लिए बूढ़े बने अर्जुन कपूर, सामने आई पहली तस्वीर

हटो जी हटो साइड हटो. अब तो बॉलीवुड में नए नवेले 'ग्रैंड ओल्ड मैन' की एंट्री होने जा रही है. अब तक आपने फिल्मों और विज्ञापनों में आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अक्षय कुमार जैसे कई बांके नौजवानों को बुड्ढे के रूप में देखा है. लेकन बाइ गॉड अर्जुन कपूर जैसा बुढ़ापा इनमें से किसी को नहीं आया. यह तो खैर तस्वीर देखकर ही साफ है.

Advertisement
X
विज्ञापन के लिए अर्जुन कपूर का नया लुक
विज्ञापन के लिए अर्जुन कपूर का नया लुक

हटो जी हटो साइड हटो. अब तो बॉलीवुड में नए नवेले 'ग्रैंड ओल्ड मैन' की एंट्री होने जा रही है. अब तक आपने फिल्मों और विज्ञापनों में आमिर खान, शाहरुख खान, रितिक रोशन जैसे कई बांके नौजवानों को बुड्ढे के रूप में देखा है. लेकिन अर्जुन कपूर जैसा बुढ़ापा इनमें से किसी को नहीं आया. यह तो खैर तस्वीर देखकर ही साफ है.

Advertisement

विज्ञापनों में भी कम नहीं इनका जलवा

अर्जुन कपूर ने एक विज्ञापन के लिए यह रूप धारण किया है. उनके इस लुक के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया है. मेकअप आर्टिस्ट भी भारतीय है. रोमानिया में विज्ञापन की शूटिंग की गई है.

 अर्जुन कपूर का यह लुक अगर आपके पेट में गुदगुदी कर रहा है, तो इंतजार कीजिए. बहुत जल्द उनके 11 और अवतार नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement