scorecardresearch
 

हाउसफुल 4 के साउंड टेक्न‍िशियन की मौत पर अक्षय कुमार ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने निमिश के अचानक निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं इस दुख की घड़ी में निमिश के परिवार के साथ हूं

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड के जाने-माने साउंड एडिटर निमिश पिलांकर की 29 वर्ष की उम्र में अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक निमिश को हाई ब्लड प्रेशर था जिस कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और उनकी अचानक मौत हो गई. हाउसफुल 4 के एक्टर अक्षय कुमार ने निमिश के अचानक निधन पर प्रतिक्रिया दी है. अक्षय ने ट्वीट कर दुख जताया है.

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, निमिश पिलांकर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, उनकी उम्र बहुत कम थी. मैं इस कठिन घड़ी में निमिश के परिवार के साथ खड़ा हूं.

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मृणालिनी पाटिल ने लिखा, 'साउंड टेक्न‍िशियन निमिश पिलांकर उम्र 29 वर्ष की मौत हो गई...हाई ब्लड प्रेशर के कारण जिसकी वजह से ब्रेन हैमरेज हुआ...प्वॉइंट ये है कि क्या किसी को परवाह भी है? टेक्न‍िशियंस बॉलीवुड सिनेमा में अपना योगदान चुपचाप देते हैं. वे घंटों तक काम करते हैं क्योंकि उन्हें सिनेमा पसंद है लेकिन क्या उन्हें इसका क्रेडिट मिलता भी है?'

निमिश ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म रेस 3 से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने रेस 3, हाउसफुल 4, बाइपास रोड, मरजावां आदि फिल्मों के लिए काम किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement