अक्षय कुमार ने साल 2016 में ताबड़तोड़ तीन हिट फिल्में दी हैं जिसके बाद से इनका सितारा बुलंदी पर है. 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' की जबरदस्त सफलता के बाद एक बार फिर अपनी अगली फिल्म के साथ अक्षय तैयार हैं.
नोटबंदी के दौर में बॉक्स ऑफिस पर हिट 'बेफिक्रे', 46 करोड़ का किया कलेक्शन
इस बार अक्षय 2013 में रिलीज हुई 'जॉली एलएलबी' के सीक्वल में नजर आएंगे. इस फिल्म में जैसा कि टाइटल से पता लग रहा है अक्षय एक वकील की भूमिका में हैं. इससे पहले अरशद वारसी ने ये भूमिका निभाई थी. अरशद के साथ बोमन ईरानी भी इस फिल्म में थे. फिल्म ने कमाई से ज्यादा चर्चा बटोरी और लोगों ने इसे खूब पसंद किया.
#JollyLLB2Trailer ki saari jaankari hai iss 2nd official poster mein! Out On Dec 19 at 11 AM pic.twitter.com/YBofhlTVTv
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2016
'रईस' की लैला बनने के लिए सनी को मिले 4 करोड़
अब बारी है इसके सीक्वेल की. फिलहाल इसका दूसरा पोस्टर जारी हुआ है. जिसमें इसके ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी है. फिल्म का ट्रेलर 19 दिसम्बर 2016 को लांच होगा. इसकी जानकारी अक्षय के ट्विटर अकाउंट से मिली.