scorecardresearch
 

अली फैजल ने किया ऋचा चड्ढा को शादी के लिए प्रपोज? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

ऋचा चड्ढा और बॉलीवुड एक्टर अली फैजल की डेटिंग की खबरें आजकल सुर्खियों में हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अली फैजल ने ऋचा चड्ढा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है.

Advertisement
X
अली फैजल-ऋचा चड्ढा
अली फैजल-ऋचा चड्ढा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं. अभी ऋचा चड्ढा अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. ऋचा चड्ढा और बॉलीवुड एक्टर अली फैजल की डेटिंग की खबरें आजकल सुर्खियों में हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अली फैजल ने ऋचा चड्ढा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है.

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, अली फैजल ने ऋचा को पिछले महीने ही शादी के लिए प्रपोज किया है और उन्होंने बिना देरी किए हां कर दी है. दोनों के करीबी सूत्रों ने बताया, 'अब सवाल ये नहीं रह गया कि क्या दोनों शादी करेंगे, सवाल कि दोनों कब शादी करेंगे. दोनों की साल 2012 में फुकरे के सेट पर मुलाकात हुई थी तब से दोनों एक साथ हैं. अली और ऋचा ने 2015 में डेट करने का फैसला किया था और 2017 में दोनों ने अपना रिश्ता पब्लिक किया. अब दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया है.'

Advertisement

View this post on Instagram

#BookLoversDay 📖

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

वरुण-नताशा ने ढूंढना शुरू कर दिया है आशियाना, क्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं?

जब डोनाल्ड ट्रंप के शाही डिनर में पहुंच गया बंदर, रहमान ने शेयर किया वीडियो

सूत्रों ने बताया, 'दोनों की शादी दिल्ली में परिजन और करीबी दोस्तों के बीच होगी. प्रोग्राम दो दिन चलेगा. मुंबई में बॉलीवुड के दोस्तों के लिए भी पार्टी का आयोजन किया जाएगा. मुंबई में होने वाला प्रोग्राम बिल्कुल अलग होगा. ये प्रोग्राम दोनों के स्वभाव जैसा ही होगा क्योंकि दोनों काफी विचित्र हैं.'

फरवरी की शुरुआत में खबर आई थी कि ऋचा और अली जून या जुलाई में शादी करने का प्लान कर रहे हैं. दोनों ने जून के शुरूआती समय को सोचा है. लेकिन ऋचा ने इस खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जब भी वे और अली शादी प्लान करेंगे, इस बात का ऐलान जरूर करेंगे.

Advertisement
Advertisement