सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो टैक्नो सैवी है और सोशल मीडिया पर भी जमकर एक्टिव रहते है. हाल में बिग बी को उनके मोबाइल नेटवर्क ने काफी परेशान कर दिया.
अमिताभ बच्चन के पास है Galaxy Note 7, सैमंसग से पूछा 100% चार्ज कब होगा
दरअसल बिग बी वोडाफोन का नेटवर्क सूज करते हैं और अचानक से उनके फोन नेटवर्क में काफी परेशानी हो गई, जिससे परेशान होकर बिग बी ने वोडाफोन को ट्वीट कर दिया.
VODAFONE WE HAVE A PROBLEM ..!! ALL SEND MESSAGES COMING FAILED .. RECEIVING SMS BUT NOT GOING .. HHEEEELLLLPPPPP !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2017
हुआ यूं था कि बिग बी के मैसेजस उनके फोन से सेंड नहीं हो रहे थे और जितने भी मैसेज उन्होंने किये थे वो सब उन्हें वापस आ रहे थे. लेकिन वोडाफोन को ट्वीट करने के बाद तुरंत मोबाइल कंपनी हरकत में आई और अमिताभ बच्चन के फोन की समस्या को दूर करने में उनकी मदद की. जिसके बाद बिग बी ने ट्वीट कर वोडाफोन का धन्यवाद किया.
मिट गईं दूरियां! गर्मजोशी से मिलीं जया बच्चन और रेखा
अमर सिंह का दावा अलग रहते हैं अमिताभ-जया, क्या चुप्पी तोड़ेगी ये जोड़ीVODAFONE PROBLEM SOLVED ... THANK YOU .. ALL SMS GOING THROUGH NOW .... BAAAADDDDUUUMMBBAAA ...!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2017