scorecardresearch
 

खराब सेहत के चलते नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में नहीं पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को 23 दिसंबर के दिन दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.लेकिन वह अवॉर्ड लेने के लिए उपस्थित नहीं होंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कल यानी 23 दिसंबर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू फिल्म उद्योग में अमिताभ बच्चन के योगदान के लिए उन्हें सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान देंगे. अमिताभ बच्चन उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका समय के साथ स्टारडम बढ़ता गया और आज भी अमिताभ के करोड़ों फैन्स हैं.

अमिताभ बच्चन पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. इसी के चलते उनके शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी बीच में रुक गई थी. अब अमिताभ ने जानकारी दी है कि वह इस अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाएंगे. अमिताभ ने कहा कि खराब सेहत के चलते वह यात्रा नहीं कर सकते और दुर्भाग्यपूर्ण वह सम्मान लेने के लिए वहां उपस्थित नहीं होंगे.

अमिताभ ने ट्वीट किया, 'बुखार हो रहा है. यात्रा नहीं कर सकता. दिल्ली में कल होने वाले नेशनल अवॉर्ड में शामिल नहीं हो सकता. बेहद दुर्भाग्यपूर्ण. मुझे पछतावा है.'

Advertisement

ये कोई पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को खराब सेहत के चलते कोई अवॉर्ड सेरेमनी मिस करनी पड़ी हो. इससे पहले 25वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अमिताभ बच्चन नहीं पहुंचे थे. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी थी. अमिताभ ने कहा था कि मैंने सेरेमनी के लिए अपनी स्पीच तैयार कर ली थी, लेकिन यहां नहीं पहुंच सकता. इसलिए मैंने अपनी स्पीच पश्चिम बंगाल सरकार को सौंप दी है.

अमिताभ बच्चन हाल ही में स्लोवाकिया से फिल्म चेहरे की शूटिंग कर वापस लौटे हैं. इस हालात में भी अमिताभ अपने काम से पीछे नहीं हटते. उन्होंने ये कई मौकों पर साबित भी किया है क्योंकि स्लोवाकिया में जीरो डिग्री तापमान होता है ऐसे में खराब सेहत के बावजूद शूट करना कोई आसान काम नहीं. फिल्म में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी भी हैं और इसे रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement