बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्म 'मुबारकां' में उनका रोल के सरदार का है और उन्होंने अपने इस लुक की फोटो ट्विटर पर शेयर की है.
लॉन्च हुआ 'मुबारकां' का फर्स्ट लुक, डबल रोल में दिखेंगे अर्जुन कपूर
अनिल कपूर ने अपने नए लुक की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जब भी में किसी नए किरदार को प्ले करने जा रहा होता हूं तो मुझे इसका लुक रिवील करना बहुत अच्छा लगता है. मिलिए मुबारकां के करतार सिंह से.
कुछ दिन पहले ही अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर फिल्म में अपने लुक पहली झलक जारी करते हुए कहा लिखा था कि मिलें करणवीर और चरणवीर सिंह से. फोटो में अर्जुन अपने सरदार लुक में दिख रहे हैं.Everytime I take on a new role the first reveal of the look is always exciting!! I present to you "Kartar Singh" of #Mubarakan !!! pic.twitter.com/k0imaQREqR
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 26, 2017
From Charan & Karan, aap sabko new year #Mubarakan !!! pic.twitter.com/3o3CmiVzVR
— Arjun Kapoor (@arjunk26) January 2, 2017
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'मुबारकां' में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर रील लाइफ में भी चाचा भतीजा का किरदार निभाएंगे जबकि इलियाना डीक्रूज और आथिया शेट्टी फिल्म में अर्जुन की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई दे सकती हैं. सोनी पिक्चर्स और सिने 1 प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म 28 जुलाई 2017 को रिलीज होगी.