scorecardresearch
 

6 महीने के बेटे को गिटार सिखाते नजर आए अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड ने शेयर की फोटो

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला ने अपने लिटिल स्टार अरिक और अर्जुन की एक बेहद अडोरेबल फोटो शेयर की है. फोटो में अर्जुन अपने नन्हे बेटे के लिए गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल अपने बेटे अरिक के साथ
अर्जुन रामपाल अपने बेटे अरिक के साथ

Advertisement

बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल अपने लिटिल चैंप अरिक के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अर्जुन की बेटे संग क्यूट तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने पिछले साल 18 जुलाई को बेटे अरिक को जन्म दिया था. बेटे के जन्म का कपल ने ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था.

नन्हे बेटे को गिटार सिखा रहे अर्जुन रामपाल?

अर्जुन की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लिटिल स्टार अरिक और अर्जुन की एक बेहद अडोरेबल फोटो शेयर की है. फोटो में अर्जुन अपने नन्हे बेटे के लिए गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अरिक अपने डैडी को गिटार बजाते हुए काफी ध्यान से देख रहे हैं. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि अर्जुन अपने नन्हे से बेट को गिटार बजाना सिखा रहे हैं. 

Advertisement

मां बनने के बाद कल्कि ने शेयर किए इमोशन्स, ये रखा बेटी का नाम

View this post on Instagram

My guys ❤️ #blessed

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

ग्रैब्रिएला से पहले अर्जुन ने अपने बेटे संग एक क्यूट फोटो शेयर की थी. फोटो में अर्जुन अपने बेटे को गोद में उठाए हुए हैं और उनके बेटे डैडी के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Morning love ❤️❤️❤️❤️❤️❤️#sundaybliss

A post shared by Arjun (@rampal72) on

रंगोली चंदेल ने की बहन कंगना रनौत की तारीफ, हॉलीवुड एक्टर मार्लन ब्रैंडो से की तुलना

फैन्स को बेटे अरिक संग अर्जुन की दोनों ही तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. फैन्स कमेंट बॉक्स में फादर- सन की जोड़ी की खूब तारीफें कर रहे हैं. अर्जुन और गैब्रिएला की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2009 में आईपीएल की ऑफ्टर पार्टी में हुई थी.

Advertisement
Advertisement