scorecardresearch
 

14 साल बाद गोविंदा की टीवी पर वापसी, रियलिटी शो को करेंगे जज

बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर गोविंदा पूरे 14 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं. इस बार वो शो को होस्ट करते नहीं, बल्कि जज करते दिखेंगे.

Advertisement
X
govinda
govinda

बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर गोविंदा पूरे 14 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं. साल 2001 में गोविंदा ने टीवी शो 'जीतो छप्पड़ फाड़ के' होस्ट किया था.

Advertisement

गोविंदा डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स' को जज करते नजर आएंगे. उनके साथ टेरेंस लुइस और गीता कपूर भी शो को जज करेंगे.

अपनी इस नई पारी पर गोविंदा ने कहा, 'पिछले दिनों मैं काफी चूजी हो गया था. बहुत सोच-समझ कर काम करता था. लेकिन अब मैंने खुद को तैयार कर लिया है. जो भी काम आएगा उसे और भी बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा, 'ये शो मम्मी लोगों वाला है जो घर की मजबूती होती हैं. उनके साथ आगाज करके और अच्छा लगेगा.'

Advertisement
Advertisement