बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने ट्वीट करते हुए टाइगर श्राफ को एक नसीहत दे डाली. उनके ट्वीट के जवाब में टाइगर ने भी बहुत मजेदार बात कही. सोशल मीडिया पर इन दोनों एक्ट्रर्स की इस भिड़त के पीछे का सच कुछ और ही है. यशराज चोपड़ा के अगले प्रोजेक्ट में रितिक रोशन के साथ टाइगर श्राफ नजर आएंगे.
रितिक रोशन ने ट्विटर पर टाइगर श्रॉफ के लिए लिखा कि गुरु के पास हमेशा एक ऐसी ट्रिक होती है जो वो अपने चेले को नहीं सिखाता है.
A Guru will always have that one trick, he doesnt teach his student. @iTIGERSHROFF #HrithikVsTiger
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 27, 2017
रितिक के ट्वीट का जवाब देते हुए टाइगर ने ट्वीट किया कि सर आप मेरे गुरु हैं. लेकिन आपको यह बात तब समझ आएगी जब बाजी पलट जाएगी.
रितिक रोशन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं ये धाकड़ बल्लेबाज
Sir @iHrithik. You are my Guru. But you should know when the game changes. #HrithikVsTiger
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 27, 2017
इन दोनों की सोशल मीडिया पर हुई इस बात का इशारा कुछ और ही था. बात उस समय समझ आई जब यशराज फिल्म्स ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया. यश चोपड़ा के जन्मदिन पर घोषणा हुई कि कि उनकी अगली फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
The BIGGEST Action event ever. Exploding on 25th Jan'19. #HrithikvsTiger ! ...Be Ready https://t.co/tqw0GdtA5n
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 27, 2017
फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का ऐलान ट्विटर पर किया.