scorecardresearch
 

बनने वाला है अमिताभ की फिल्म का रीमेक, जानिए कौन बनेगा अगला 'शहंशाह'...

अमिताभ बच्चन स्टारर 'शहंशाह' का रीमेक जल्द बन सकता है और रितिक रोशन इसमें शहंशाह का रोल निभाएंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

रितिक रोशन फिल्मी पर्दे पर जल्द ही अमिताभ बच्चन का मशहूर डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है, नाम है शहंशाह' बोलते नजर आ सकते हैं.

खबर है अमिताभ बच्चन स्टारर 'शहंशाह' का रीमेक जल्द बन सकता है और रितिक रोशन इसमें शहंशाह का रोल निभाएंगे. निर्देशक टीनू आनंद की फिल्म 'शहंशाह' का कॉपीराइट निर्माता नरेश मल्होत्रा के पास है, जिन्होनें फिलहाल ना इस खबर का खंडन किया और ना ही कहा है कि ये सच है.

रितिक रोशन अगर शहंशाह का किरदार निभाएंगे तो वो दिलचस्प भी होगा और चैलंजिंग भी क्योंकि अमिताभ के चाहनेवालों को आज भी वो किरदार बेहद पसंद आता है. हालांकि रितिक के लिए अच्छी बात ये है कि वो पहले भी अमिताभ की फिल्म 'अग्निपथ' के रीमेक में काम कर चुके हैं और उनकी 'अग्निपथ' हिट भी थी. जबकि अमिताभ की 'अग्निपथ' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अमिताभ को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में 1990 में नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Advertisement

अमिताभ की फिल्मों के रीमेक की लिस्ट में रितिक अकेले स्टार नहीं हैं, उनसे पहले शाहरुख खान 'डॉन' की रीमेक में नजर आ चुके हैं. वैसे अमिताभ की फिल्मों के रीमेक में सबसे ज्यादा अभिनय साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने किया है.

'डॉन', 'खुद्दार', 'नमक हलाल', 'मर्द', 'मजबूर', 'खून पसीना' , 'लावारिस', 'अमर अकबर एंथोनी' और 'त्रीशूल' जैसी फिल्मों से रजनीकांत ने भी साउथ में लोकप्रियता हासिल की, तो ये कहना गलत ना होगा कि चाहे रजनीकांत हों या शाहरुख खान या रितिक रोशन इन सबकी सफलता में अंजाने में ही सही बिग बी का योगदान भी माना जाएगा.


Advertisement
Advertisement