बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की फिल्में आज रिलीज हुईं है. इसे सिनमाप्रेमियों के लिए एक बड़ा दिन माना जा सकता है. शाहरुख की फिल्म 'रईस' और रितिक की 'काबिल' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गईं थी. रिलीज के बाद भी इनके बीच का मनमुटाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख के लिए ट्वीट करते हुए उन्हें अपना मेंटर बताया तो दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वो हर्ट हैं और अपने पापा के साथ हैं.
'काबिल' में ये बड़ी गलतियां कर बैठे रितिक रोशन
दोनों ही एक्टर्स की फिल्मों को मिलेजुले रिव्यूज मिल रहे हैं. रितिक ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख को मेंटर बताते हुए लिखा कि डियर शाहरुख मेंटर के तौर पर एक फिर रईस बनकर आपने मुझे एंस्पायर किया है और मैं आशा करता हूं कि स्टूडेंट की तरह काबिल देखकर कर आपको मुझ पर गर्व होगा.
विजयवर्गीय बोले- 'काबिल' हो तो चायवाला भी पीएम वरना 'रईस' भी फटे कुर्ते में
Dear @iamsrk today as a mentor Im sure u will inspire me yet again with #Raaes and as a student I hope you are proud of me with #Kaabil.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 25, 2017
इस ट्वीट के करीब तीन घंटे बाद रितिक ने फिर से एक ट्वीट किया और लिखा कि वह दुखी हैं लेकिन उन्हें विश्वास है और इसी के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा पापा में आपके साथ हूं.
रिलीज से पहले लीक हुई शाहरुख की फिल्म की कहानी...
Hurt yes. But keeping the grace ..and the faith. #ImWithYouPapa https://t.co/B2hvTZya9S
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 25, 2017
रितिक के ट्वीटस ने तो उनके मन की सारी बातें बयान कर दी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख उनके ट्वीट का जवाब देंगे या नहीं.