scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सुपुर्द-ए-खाक होंगे इरफान, चहेते अभिनेता की अंतिम यात्रा में नहीं जा सकेंगे फैंस

इरफान खान का निधन ऐसे समय हुआ है, जब पूरा देश लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है. माना जा रहा है कि इरफान खान के अंतिम संस्कार में परिवार और फिल्मी जगत की गिनी चुनी हस्तियां ही मौजूद रहेंगी.

Advertisement
X
अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

Advertisement

  • बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन
  • 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

कैंसर से जंग लड़ रहे फिल्म अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया. इरफान खान ने आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. इरफान के असमय चले जाने का गम सबसे ज्यादा उनके फैंस को है. इरफान का निधन ऐसे समय हुआ है, जब पूरा देश लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है. माना जा रहा है कि इरफान खान के अंतिम संस्कार में परिवार और फिल्मी जगत की गिनी चुनी हस्तियां ही मौजूद रहेंगी.

लॉकडाउन की वजह से अपने चहेते अभिनेता इरफान खान के सुपुर्द-ए-खाक में फैंस शामिल नहीं हो पाएंगे. परिवार के चंद लोगों के बीच इरफान खान को दफन किया जाएगा. कुछ दिन पहले इरफान की मां का निधन हुआ था. लॉकडाउन की वजह से इरफान अपनी मां को मिट्टी नहीं दे पाए थे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने थे.

Advertisement

इरफान के पिता कहते थे, पठान के परिवार में पैदा हुआ ब्राह्राण, जानें वजह

मां के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए थे इरफान

इरफान खान के निधन से पहले 25 अप्रैल को उनकी मां सईदा बेगम को निधन हुआ था. रमजान के पहले दिन यानी शनिवार को हुए मां के इंतकाल में इरफान खान शामिल नहीं हो पाए थे. वह मुंबई में थे और उनकी मां का अंतिम संस्कार जयपुर में हुआ था. लॉकडाउन की वजह से मां के अंतिम संस्कार में इरफान खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शरीक हुए थे.

बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम

7 जनवरी 1967 में जयपुर में जन्मे इरफान खान ने अपनी करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी, जिसके बाद वह फिल्मों में आए. साल 1998 में फिल्म सलाम बॉम्बे से करियर शुरू करने वाले इरफान खान ने हासिल, हैदर, अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, पान सिंह तोमर जैसी ना जाने कितनी फिल्मों में दमदार अभिनय किया.

54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, मुंबई के अस्पताल में तोड़ा दम

इरफान खान कैंसर से जूझ रहे थे. इसकी जानकारी उन्होंने 16 मार्च 2018 को एक ट्वीट के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा था- जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाता है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है.

Advertisement
Advertisement