scorecardresearch
 

कॉलेज प्रोफेसर थे कादर खान, ऐसे मिला था फिल्मों में काम

Kader Khan Passes Away कादर खान ने कई फिल्मों में काम किया और उन्हें बेहतरीन काम के लिए कई अवॉर्ड भी मिले. लेकिन क्या आप जानते हैं कादर खान एक अच्छे शिक्षक भी थे.

Advertisement
X
कादर खान
कादर खान

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता कादर खान नहीं रहे. उनका कनाडा में 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. कादर खान ने बॉलीवुड की 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और 200 से अधिक फिल्मों में डायलॉग लिखे. उन्हें उनकी कॉमेडी के लिए भी हमेशा याद किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कई संजीदा किरदार भी निभाए थे. ऐसा नहीं है कि कादर खान सिर्फ फिल्म जगत में ही अपने टैलेंट के लिए जाने जाते थे, बल्कि वो बॉलीवुड के ऐसे कलाकार थे जो बेहद पढ़े लिखे थे. 

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले कादर खान फिल्मों में आने से पहले प्रोफेसर थे. कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई और काम भारत में किया. स्कूल की पढ़ाई करने के बाद कादर खान ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी की इस्माइल युसूफ कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की.

Advertisement

गोविंदा संग जमी कादर खान की जोड़ी, ये हैं 5 यादगार कॉमेडी सीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में वे सैबू सिद्दीक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के तौर भी काम किया. कहा जाता है वो गणित में काफी अच्छे थे और इसे पढ़ाया करते थे. अभिनेता, अमिताभ बच्चन ने भी उनके बीमार होने पर अपने एक ट्वीट में लिखा था कि कादर खान ने गणित की पढ़ाई भी करवाई है. कादर खान उर्दू के अच्छे जानकारों में शुमार किए जाते थे.

ऐसे मिली फिल्म

कादर खान ने एक बार एनुअल डे फंक्शन पर नाटक किया था, जिसे देखकर दिलीप कुमार काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कादर खान को सगीना और बैरान फिल्म ऑफर की.

जब अपने दोस्त अमिताभ से नाराज हो गए थे कादर खान, किया था तंज

कादर खान को 2013 में साहित्य शिरोमणि अवार्ड मिला और 9 बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवॉ़र्ड भी मिला था. उनकी पहली फिल्म 'दाग' थी और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया.

Advertisement
Advertisement