scorecardresearch
 

करण के कुर्ते को देखकर परेशान हुए यश-रूही, बताए दादी हीरू जौहर के कपड़े

करण जौहर अपने बच्चे यश और रूही के फनी वीडियोज बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. दरअसल करण जौहर के कुर्ते को उनके बच्चों ने करण की मां हीरू जौहर का कुर्ता समझ लिया है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स अपने घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने फैन्स से भी घर से बाहर निकलने के लिए मना कर रहे हैं. कुछ स्टार्स अपने अलग-अलग तरीके से फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड प्रोड्यूसर-एक्टर करण जौहर भी कर रहे हैं. करण इस दौरान अपने बच्चे और मां के साथ घर में वक्त बिता रहे हैं.

करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही के फनी वीडियोज बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. दरअसल करण जौहर के कुर्ते को उनके बच्चों ने करण की मां हीरू जौहर का कुर्ता समझ लिया है. करण जौहर के वीडियो में उनके बच्चों ने उनका कुर्ता पकड़ा हुआ है. करण, यश और रूही से पूछते हैं कि तुम क्या कर रहे हो? इस पर उनकी बेटी कहते हैं कि मम्मा का कुर्ता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Now they think I am wearing my mothers clothes!!!! #lockdownwiththejohars #season2 #toodles #weareback

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण वीडियो में बताते हैं कि उनके बच्चे इस कुर्ते को अपनी दादी का कुर्ता समझ रहे हैं. करण कहते हैं कि उनके बच्चे सोच रहे हैं कि मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं. करण जौहर बताते हैं कि उनके लिए ये कुर्ता मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.

दुनिया को 'टॉम एंड जेरी' देने वाले जीन डिच का 95 की उम्र में निधन

श्रद्धा कपूर के दांतों का खुला राज, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया सच

इससे पहले करण ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें यश और रूही इस लॉकडाउन से बहुत परेशान हो चुके थे और पूरी तरह से बोर नजर आ रहे थे. ऐसे में दोनों ने घर से बाहर जाने का फैसला किया था. करण ने इस वीडियो को भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर ब्रह्मास्त्र और गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल जैसी फिल्में लेकर आएंगे.

Advertisement
Advertisement