scorecardresearch
 

तो बेटे तैमूर को ऐसा बनाना चाहती हैं करीना...

मां बनने के बाद पहली बार करीना कपूर खान ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक की. इस मौके पर करीना ने अपने मदरहुड से जुड़े अनुभव भी शेयर किए...

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पिछले साल दिसंबर में मां बनी थीं और उनके प्रेग्नेंसी पीरि‍यड की तरह उनका पोस्ट डिलीपरी अवतार भी काफी चर्चा में है. हाल में लैक्मे फैशन वीके दौरान करीना ने अपने बेटे तैमूर और उनके मदरहुड एक्सपीरियंस से जुड़ी बातें शेयर कीं.

सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

बेबी तैमूर के जन्म के बाद उसके नाम को लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर खान को सोशल मीडिया पर काफी कड़वी बातों का सामना करना पड़ा था. उस समय इस सेलेब्रिटी कपल ने उन बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. तैमूर के जन्म से लेकर उसकी पहली फोटो देखने तक के लिए फैन्स की बेकरारी हर तरफ देखने को मिली थी.

...तो ये हैं बेबो और बेबी 'तैमूर' को जन्म दिलाने वाले डॉक्टर

Advertisement

मां बनने के बाद पहली बार करीना लैक्मे फैशन वीक में रैंपवॉक करती नजर आईं. इस मौके पर करीना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से अपने बेटे से जुड़े कई अनुभव साझा किए. करीना का कहना है कि मेरा बेटा इस दुनिया का सबसे प्यारा और आकर्षक बच्चा है.

बेटे के नाम पर उठे विवाद के बारे में करीना ने कहा कि ये सब बहुत अजीब था. मुझे समझ नहीं आया कि मेरे बेटे के नाम को लोग निजी तौर पर क्यों ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को एक सलाह देना चाहती हूं कि वह हमेशा बहुत विन्रम रहे और खुद पर विश्वास रखकर वो हर वो चीज करे जो वह करना चाहता है.

करीना कपूर खान के ये लुक आपको भी प्रेग्नेंसी में बनाएंगे फैशनबेल...

करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. सोशल मीडिया में करीना-सैफ के बेटे तैमूर के नाम को लेकर काफी हल्‍ला मचा था. कर्इ सोशल मीडिया यूजर्स तैमूर नाम रखे जाने पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
Advertisement