पटौदी के छोटे नवाब तैमूर अली खान अपने पैरेंट्स करीना कूपर खान और सैफ अली खान के साथ घर पहुंच गए. सैफ और करीना ने अपनी घर की बालकनी से मीडिया से इंटरेक्शन किया. अपने बेबी बॉय को गोद में लिए सैफ बहुत ही अडोरेबल लग रहे थे.
करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद से ही करीना संग एक बच्चे की तस्वीर वायरल होने लगी थी.
...तो ये हैं बेबो और बेबी 'तैमूर' को जन्म दिलाने वाले डॉक्टर
तस्वीर में करीना हॉस्पिटल बेड पर बच्चे के साथ लेटी हुईं थीं. पहले तो सबको लगा कि यह असली तस्वीर है लेकिन करीना के पापा रणधीर कपूर ने इनको फेक बताया था.
सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस
बेटे के जन्म के बाद ही सैफ ने कहा था कि मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से मीडिया ने हमे सपोर्ट किया. खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. मेरे और करीना के तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर.