scorecardresearch
 

कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से रचाया ब्याह

बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर ने मंगेतर नैना बच्चन से शादी कर ली है. नैना अमिताभ बच्चन की भतीजी और अजिताभ बच्चन और रमोला की बिटिया हैं. सोमवार को शिशेल्स में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी की रस्में निभाईं.

Advertisement
X
kunal kapoor and naina bachchan
kunal kapoor and naina bachchan

बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर ने मंगेतर नैना बच्चन से शादी कर ली है. नैना अमिताभ बच्चन की भतीजी और अजिताभ बच्चन और रमोला की बिटिया हैं. सोमवार को शिशेल्स में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी की रस्में निभाईं.

Advertisement

नैना बच्चन इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और हाल में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई हैं. कुणाल और नैना पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल दोनों की सगाई हुई थी. हाल ही में अभिषेक बच्चन की सरप्राइज बर्थ डे पार्टी में भी दोनों साथ नजर आए थे. दोनों की मुलाकात अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने कराई थी.

सूत्रों के मुताबिक वापस आकर दोनों दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी भी देंगे.

Advertisement
Advertisement