scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक से आमिर खान तक, ये हैं ओम पुरी के 5 सबसे विवादित बयान

रंगमंच पर और फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ओम पुरी को सिर्फ उनके एक्ट‍िंग के लिए ही नहीं, बल्कि बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. उनके कई बयान उन्हें विवादों में घसीट चुके हैं...

Advertisement
X
ओम पुरी
ओम पुरी

Advertisement

इसमें कोई दो राय नहीं कि ओम पुरी एक मंझे हुए कलाकार थे. उनकी एक्ट‍िंग में इतना दम होता था कि उनके किरदारों को लोग काफी समय तक याद रखते थे और उसके बारे में बात करते थे.

पर अभिनय के क्षेत्र में तारीफें बटोरने वाले ओम पुरी का नाता विवादों से भी जुड़ा रहा. कभी जवानों की शहादत पर दिए गए अपने बयानों के चलते ओम पुरी का नाम विवादों से जुड़ा तो कभी पाकिस्तानी आर्टिस्टों का साथ देने की वजह से.

दिवंगत कलाकार ओम पुरी के साथ उनके जीवनकाल के दौरान कौन-कौन से विवाद उनसे जुड़े जानिये...

कश्मीर में आतंकी हमलों पर...
कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों की शहादत पर ओमपुरी ने एक टीवी डिबेट में कहा था कि 'हमने किसी जवान को फोर्स किया था कि फौज में जाओ?', ओम पुरी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर विवादास्पद बयान दे डाला कि पहली बार हमने पाकिस्तान को दिखाया कि हम सिर्फ भौंकते ही नहीं, काट भी सकते हैं. वहीं, ओमपुरी ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स का भी खुलकर समर्थन किया.

Advertisement

घासीराम कोतवाल से शुरू हुआ था ओम पुरी का करियर, अर्धसत्य ने दी पहचान..

नेताओं को कहा गंवार
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के मंच से ओमपुरी ने नेताओं को गंवार की संज्ञा दे डाली थी. उन्होंने कहा था कि 'जब आईएस और आईपीएस ऑफिसर गंवार नेताओं को सलाम करते हैं, तो मुझे शर्म आती है. ये अनपढ़ हैं, इनका क्या बैकग्राउंड है? आधे से ज़्यादा सांसद गंवार हैं.' हालांकि इस बयान के बाद जब विवाद बढ़ा तो ओमपुरी ने माफी मांग ली.

नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन, PM ने जताया दुख

आमिर खान पर विवादास्पद बयान दिया
असहिष्णुता के मुद्दे पर ओमपुरी ने आमिर खान से कहा था कि 'वह हैरान हैं कि आमिर खान और उनकी पत्नी इस तरह से सोचते हैं. असहिष्णुता पर आमिर खान का बयान बर्दाश्त करने लायक नहीं है. आमिर ने बिल्कुल गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है. आप अपने समुदाय के लोगों को उकसा रहे हैं कि भैया, या तो तैयार हो जाओ, लड़ो या मुल्क छोड़कर जाओ.'

गोहत्या पर
भारत में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने को लेकर उठे विवाद के बीच ओमपुरी ने कहा था कि 'जिस देश में बीफ का निर्यात कर डॉलर कमाया जा रहा है, वहां गोहत्या प्रतिबंधित करने की बात एक पाखंडपूर्ण है.'

Advertisement

ओमपुरी के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, यूं दी श्रद्धांजलि...

प्रधानमंत्री पर बोलने से भी नहीं चूके
ओमपुरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी विवादास्पद बयान देकर चर्चा का केंद्र बन गए थे. उन्होंने कहा था, कि 'अभी देखिए हमारे पास कोई च्वाइस नहीं है, सिवाय मोदीजी की गोदी में बैठने के बाकी गोदियां हमने देख ली हैं.'

Advertisement
Advertisement