अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी ने कहा है कि वो किसी भी ऐसी फिल्म में काम नहीं करेंगे जो पाकिस्तान विरोधी हो. उन्होंने पाकिस्तान और हिन्दुस्तान दोनों देशों के खिलाफ फिल्में बनाए जाने का भी विरोध किया है.
पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने खबर दी है कि ओम पुरी ने ऐसी फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की है जो भारत या पाकिस्तान के खिलाफ जहर उगलती हों. ओम पुरी ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही है. वे अभिनेत्री दिव्य दत्ता के साथ वहां गए हुए हैं.
जब ओम पुरी से पूछा गया कि क्या वे किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करना चाहेंगे तो उनका जवाब था, हां. लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह ऐसी किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे जिसमें भारत या पाकिस्तान को गालियां दी जा रही हों.
उन्होंने कहा, 'मैंने भी पाकिस्तान विरोधी एक फिल्म में काम किया है जिसका नाम था 'गद्दार'. इस फिल्म से पाकिस्तानियों की भावनाएं आहत हुईं. लेकिन भविष्य में मैं पाकिस्तान विरोधी किसी भी फिल्म में काम नहीं करूंगा.'
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज की भारतीय फिल्मों का स्टैंडर्ड और टेकनीक पहले से कहीं बेहतर है लेकिन सशक्त सामाजिक और राजनीतिक विषयों वाली फिल्में गायब हो गई हैं.
ओम पुरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लोग आपस में दोस्ती करना चाहते हैं. लेकिन हर देश में विध्नकारी तत्व होते हैं जो ऐसा नहीं होने देते.