scorecardresearch
 

'चंदा मामा दूर के' में इस अंदाज में दिखेंगे आर माधवन

कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत स्टारर नई फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की रिलीज डेट आ थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म एक्टर आर माधवन भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे...

Advertisement
X
अार माधवन
अार माधवन

Advertisement

भारत की पहली अंतरिक्ष यात्रा के बारे में बनने वाली फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुशात सिंह राजपूत के नाम सुनने को आ रहे थे. लेकिन अब इस फिल्म के साथ ए‍क और एक्टर आर माधवन का नाम जुड़ गया है.

खान नहीं, फिल्मी धोनी के साथ मनाएंगे 2018 का गणतंत्र दिवस

'चंदा मामा दूर के' में आर माधवन एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अभिनेता आर माधवन वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि पायलट की भूमिका आर माधवन के लिए नई नहीं हैं. उन्होंने इससे पहले भी 'रंग दे बसंती' फिल्म में इस तरह की भूमिका निभायी हैं.

एक्टर आर माधवन का बेटा चला बॉक्सर बनने

आर माधवन कहते हैं कि इस फिल्म को अपने बेटे के साथ देखने के लिए मैं बेकरार हूं. मुझे यकीन हैं, उसे मुझ पर गर्व होगा. यह एक बेहतरीन फिल्म हैं. हमारी टीम काफी शानदार हैं. रिसर्च के आधार पर कहानी के परिवेश को बनाने की कोशीश की गयी हैं. इस भूमिका के लिए मैंने काफी तैयारी भी की हैं. मेरा डिफेंस बैकग्राउंड रहा है और मैं राष्ट्रीय कैडेट कोर में प्रशिक्षण ले चुका हूं. साथ ही, सी-हॉक्स, रंग दे बसंती जैसी फिल्मों की वजह से मुझे इस विषय में काफी जानकारी हैं.

Advertisement

निर्माता विकी रजानी कहते हैं कि मैं काफी खुश हूं कि इस फिल्म का हिस्सा माधवन हैं. वायु सेना के लिए एक साहसी परीक्षण पायलट की भूमिका में वह नजर आने वाले हैं. वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं.

अवॉर्ड्स से कोई फायदा नहीं मिलता: आर माधवन

संजय पूरण सिंह चौहान के निर्देशन में बन रही 'चंदा मामा दूर के' 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement