scorecardresearch
 

राजपाल यादव ने कॉमेडी ही नहीं सीरियस फिल्मों में दिखाई है अपनी अदाकारी

राजपाल यादव ऐसे एक्टर है जिन्हें पर्दे पर देखते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. आज राजपाल यादव का जन्मदिन है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी तो उन्होंने इसी को अपना करियर बना लिया.

Advertisement
X
राजपाल यादव
राजपाल यादव

Advertisement

राजपाल यादव ऐसे एक्टर है जिन्हें पर्दे पर देखते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. आज राजपाल यादव का जन्मदिन है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी तो उन्होंने इसी को अपना करियर बना लिया. उन्होंने शाहजहांपुर के थियेटर में कई नाटकों में अभिनय किया है. राजपाल भले ही बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करते हैं लेकिन उन्होंने थियेटर का साथ कभी नहीं छोड़ा. राजपाल ने कॉमेडी फिल्मों के अलावा सीरियस फिल्मों में भी काम कर अपनी अदाकारी से दर्शकों को चौंकाया है.

चांदनी बार

इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया था. इसमें बार की जिंदगी को दिखाया गया. फिल्म में तब्बू लीड रोल में थी. दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद किया था. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Advertisement

भोपालः अ प्रेयर ऑफ रेन

यह फिल्म भोपाल में 1984 में गैस कांड पर आधारित थी. जिस किसी ने इस फिल्म को देखा वे रोने को मजबूर हो गए. फिल्म में राजपाल ने एक गरीब युवक का किरदार निभाया था. बहन की शादी और मां के इलाज के लिए राजपाल एक गैस फैक्ट्री में करते हैं. बाद में उसी फैक्ट्री से गैस लीक हो जाता है जिससे हजारों लोगों की मौत हो जाती है. फिल्म 2014 में आई थी.

मैं मेरी पत्नी और वो

इस फिल्म में राजपाल ने एक ऐसे पती का किरदार निभाया था जो अपनी पत्नी पर शक करता है. यह 2005 में रिलीज हुई थी. राजपाल की सीरियस एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था.

अंडर ट्रायल

इस फिल्म में राजपाल के किरदार को कोई भी नहीं भूल सकता है. इसमें वह एक अलग ही किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक पिता पर आधारित है जिस अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगता है.

View this post on Instagram

A very very happy birthday to my friend, colleague and the very talented & wonderful Suniel Anna. Lots of love, happiness and success to you. Love you Anna. @suniel.shetty

A post shared by Rajpal Yadav (@rajpalofficial) on

Advertisement
तीन महीने की हुई थी जेल

View this post on Instagram

“Color is everything, black and white is more.” #blackandwhite #londondiaries

A post shared by Rajpal Yadav (@rajpalofficial) on

View this post on Instagram

Happy Birthday to my lovely Daughter, Moni. 🎂🎈🎉🎊❤️I hope you always stay as colorful and full of life as today! Lots of love to you beta! #happybirthday #daughterlove #daughterandfather

A post shared by Rajpal Yadav (@rajpalofficial) on

राजपाल पर पांच करोड़ रुपये लोन था जिसे न चुकाने के एवज में उन्हें जेल भेज दिया गया था. उन्होंने यह लोन अता पता और लापता फिल्म बनाने के लिए लिया था. एक रिपोर्ट की माने तो वह जेल में भी कैदियों का मनोरंजन करते थे. वह तिहाड़ जेल के स्टेज पर परफॉर्म किया करते थे.

इन फिल्मों में किया है काम

राजपाल ने एक कॉमेडी एक्टर के रूप में ही अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने मुझसे शादी करोगी, फिर हेरा फेरी, पार्टनर, मैं तेरा हीरो, मैंने प्यार क्यों किया, मालामाल वीकली, गरम मसाला, जुड़वा 2, लेडीज टेलर, ढोल, भूल भुलइया, क्रेजी 4, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, बिल्लू, डैडी कूल, बिन बुलाए बाराती जैसी फिल्मों में काम किया है.

पर्सनल लाइफ

राजपाल ने पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से हुई बेटी की उन्होंने हाल में ही शादी की है. दूसरी पत्नी राधा से राजपाल की दो बेटियां हुई हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी थी.

Advertisement
Advertisement