scorecardresearch
 

रणबीर कपूर का घर डिजाइन करने के लिए गौरी खान को ऋषि कपूर ने कहा- थैंक्यू

रणबीर कपूर के नए घर के लिए पिता ऋषि कपूर ने शाहरुख की पत्नी गौरी खान को सोशल मीडिया पर कहा 'थैंक्यू' किया. लेकिन क्या थी वजह?

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने गौरी खान को धन्यवाद दिया है. वजह है गौरी खान की रणबीर कपूर को मदद.

मामला ये है कि अभिनेता रणबीर कपूर ने नया घर लिया है और घर सजाने के लिए रणबीर ने शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान को चुना. गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिजायनर है. घर पूरा तैयार होने पर ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि वो और उनकी पत्‍नी नीतू कपूर बेहद खुश हैं.

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'वास्‍तु अद्भुत है! गौरी खान! आपने रणबीर के मकान को घर बना दिया. बेहद खूबसूरत काम किया. मैं और नीतू दोनों ही बेहद खुश है. शुक्रिया!'

बता दें कि गौरी खान, रितिक रोशन की पूर्व पत्‍नी सुजैन खान के साथ मिलकर 'डिजाइन सेल' के नाम से इंटीरियर स्टोर चलाती हैं.

Advertisement

शाहरुख खान और रणबीर कपूर इस इंटरनेशनल फिल्म में फिर दिखेंगे साथ...

फिलहाल रणबीर अपनी फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' की सफलता से काफी खुश हैं. और अपनी आने वाली फिल्म 'जग्‍गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जो अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही है.

Advertisement
Advertisement