बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने गौरी खान को धन्यवाद दिया है. वजह है गौरी खान की रणबीर कपूर को मदद.
मामला ये है कि अभिनेता रणबीर कपूर ने नया घर लिया है और घर सजाने के लिए रणबीर ने शाहरुख की पत्नी गौरी खान को चुना. गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिजायनर है. घर पूरा तैयार होने पर ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि वो और उनकी पत्नी नीतू कपूर बेहद खुश हैं.
"Vastu" Wonderful! Gauri Khan! You have made a home out of Ranbir's house. Beautifully done! Both Neetu and me are overwhelmed. Thank you!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 8, 2016
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'वास्तु अद्भुत है! गौरी खान! आपने रणबीर के मकान को घर बना दिया. बेहद खूबसूरत काम किया. मैं और नीतू दोनों ही बेहद खुश है. शुक्रिया!'
बता दें कि गौरी खान, रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ मिलकर 'डिजाइन सेल' के नाम से इंटीरियर स्टोर चलाती हैं.
शाहरुख खान और रणबीर कपूर इस इंटरनेशनल फिल्म में फिर दिखेंगे साथ...
फिलहाल रणबीर अपनी फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' की सफलता से काफी खुश हैं. और अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जो अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही है.