बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से वे खाकी वर्दी में नजर आने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. हाल ही में सलमान खान ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे मैच के दौरान नेरोलेक क्रिकेट लाइव नाम के एक खास सेशन में हिस्सा लिया. शो में उनके साथ एक्टर किच्चा सुदीप भी शामिल हुए. बातचीत के दौरान सलमान खान ने बताया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है.
सलमान खान ने कहा कि वे केदार जाधव को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके फेवरेट प्लेयर एम एस धोनी हैं. वे एक दबंग प्लेयर हैं. जब सुदीप से इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने इसपर कहा- मेरा फेवरेट प्लेयर वो है जो मैच वाले दिन अच्छा प्रदर्शन करता है. ऐसा आम तौर पर देखने को मिलता है कि मैच खत्म होने के दौरान खिलाड़ी खड़े होते हैं और तालियां बजा कर अपने टीममेट्स को चीयर करते हैं. ये एक उम्दा बात है. अपने फेवरेट प्लेयर के बारे में बात करते हुए सुदीप ने कहा कि अनिल कुंबले उनके ऑल टाइम फेवरेट प्लेयर हैं. इसी के साथ उन्हें रोहित शर्मा का गेम भी काफी अच्छा लगता है.
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म दबंग 3 की बात करें तो सलमान खान जहां एक तरफ लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ फिल्म में किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज की जाएगी.