सलमान खान अपने लाइव कॉन्सर्ट की जोरदार तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अप्रैल और मई के महीने में इस कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा. 'दा बैंग' नाम के इस कॉन्सर्ट का नाम सलमान खान की मशहूर फिल्म 'दबंग' से काफी मिलता है.
51 साल के हुए सलमान, फार्महाउस में मनाया बर्थडे
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पहली बार सलमान खान लाइव परफॉर्म करेंगे. सलमान के साथ 'दबंग' की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा भी इस टूर पर रहेंगी. सलमान की दोस्त बिपाशा बसु, एक्टर, कोरियोग्राफ़र और सलमान की फिल्म 'वॉन्टेड' के निर्देशक प्रभुदेवा भी दबंग खान के कारवां का हिस्सा होंगे.
सलमान खान की फिल्मों की 10 यादगार पंचलाइन्स...
संगीत की कमान संभालेंगे पंजाबी सिंगर और रैप स्टार 'बादशाह', शो को होस्ट करेंगे टीवी एक्टर मुनीश पॉल और 'जय हो' फिल्म की एक्ट्रेस डेजी शाह. 'दा बैंग' के ऑर्गेनाइजर्स का मानना है सलमान जैसे सुपर स्टार के शो के टिकट हाथों हाथ बिकेंगे.