बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए बच्चों के साथ शूटिंग की. अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म के लिए सलमान असली पहलवानों से कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने बच्चों के एक ग्रुप के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की.
Sets of sultan . shot vit these kids pic.twitter.com/jfaMSSgqS3
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 4, 2016
सलमान ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, 'सुल्तान का सेट. इन बच्चों के साथ शूटिंग की.' फोटो में सलमान लाल कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक बच्चे को गोद में उठाया हुआ है. वहीं, दूसरे बच्चे स्कूल की ड्रेस में हैं और उनके साथ उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स हैं. साथ ही मेन रोल में अनुष्का शर्मा भी हैं. बता दें कि बजरंगी भाईजान की यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी.