scorecardresearch
 

2018 में शुरू होगी सलमान की 'किक 2' की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किक' के सीक्वल पार्ट की शूटिंग अगले साल शुरु होगी. खबरों के मुताबिक फिल्म के सेकेंड पार्ट का काफी काम कंप्लीट हो चुका है...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान स्टारर और साजिद नाडियाडवाला की साल 2014 में आई सुपरहिट फिल्म 'किक' के सीक्वल पार्ट की शूटिंग 2018 में शुरू होगी. सलमान और साजिद दोनों ही अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और इस वजह से इस फिल्म की शूटिंग डेट टल रही थी.

सलमान की 'किक 2' की स्क्रिप्ट पर हो रहा है काम, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

खबरों के मुताबिक सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और अब फिल्म के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला 2018 की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग से स्टार्ट कर सकते हैं. पिछले साल खबरें आईं थी कि फिल्म की शूटिंग 2017 से शुरु हो जाएगी लेकिन सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर जिंदा है' में बिजी होने के कारण इसकी शूटिंग टाल दी गई थी.

इन दो वजहों से सलमान ने जैकलिन को किया 'किक-2' से बाहर

Advertisement

वहीं फिल्म के डायरेक्टर साजिद भी अपनी आने वाली फिल्मों रंगून, बागी 2 और जुड़वा 2 में बिजी थे. इन्हीं कारणों की वजह से इस फिल्म को अब अगले साल शुरू किया जाएगा. सीक्वल पार्ट की स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है. फिल्म के पहले पार्ट में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवीजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में थे.

Advertisement
Advertisement