scorecardresearch
 

अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' में फरहान की जगह लेगा ये एक्टर

अक्षय कुमार की अप‍कमिंग फिल्म 'गोल्ड' जिसको फरहान अख्तर की होम प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करने जा रही है. कुछ दिन पहले खबरें आईं थी कि इस फिल्म में सेकेंड लीड में फरहान अख्तर दिखेंगे लेकिन अब फरहान की जगह एक्टर साकिब सलीम ले ली है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और साकिब सलीम
अक्षय कुमार और साकिब सलीम

Advertisement

अक्षय कुमार की अप‍कमिंग फिल्म 'गोल्ड' जिसको फरहान अख्तर की होम प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करने जा रही है. कुछ दिन पहले खबरें आईं थी कि इस फिल्म में सेकेंड लीड में फरहान अख्तर दिखेंगे लेकिन अब फरहान की जगह एक्टर साकिब सलीम ले ली है.

अक्षय कुमार हैं बॉक्स ऑफिस के असली खि‍लाड़ी...

खबरों के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान फरहान ने कहा कि इससे पहले वह एक बायोपिक में लीड रोल निभा चुके हैं. इसीलिए वह लीड रोल पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

यह 1948 की कहानी है जब भारत ने ओलंपिक्स में पहला गोल्ड जीता था. इससे ज्यादा फिल्म के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था. लेकिन अब सूत्रों की माने तो फिल्म हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह की कहानी है.

हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह के बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार!

Advertisement

अक्षय इसमें बलबीर सिंह के किरदार में दिखेंगे. बलबीर 1948 ओलंपिक्स के भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. 1952 ओलंपिक में वो टीम के उप कप्तान थे और 1956 में उन्होंने मेलबर्न में टीम का नेतृत्व किया था. फिल्म में बलबीर की कहानी दिखाई जाएगी कि कैसे उन्होंने भारत को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

फरहान के मना करने के बाद टीम 'गोल्ड' ने साकिब सलीम को इस रोल के लिए अप्रोच किया है. लेकिन साकिब ने अभी तक इस रोल के लिए हामी नहीं भरी है.

Advertisement
Advertisement