बॉलीवुड किंग शाहरुख खान रीयल लाइफ में काफी केयरिंग हैं. वे हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. हाल ही में शाहरुख ने एसिड अटैक के पीड़ितों से मुलाकात की. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं.
शाहरुख मीर फाउंडेशन गए थे और वहां पर उन्होंने एसिड अटैक के पीड़ितों के साथ समय बिताया. बता दें, मीर फाउंडेशन की शुरुआत शाहरुख खान ने 2017 में की थी. इस फाउंडेशन का उद्देश्य एसिड अटैक पीड़ितों को सशक्त करना है. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- " मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि इन बहादुर लड़कियों के लिए प्राथना करें. भगवान इनकी नई शुरुआत में इनका साथ दें. आप सभी की प्राथना से ये लड़कियां जल्दी ठीक हो पाएंगी."
View this post on Instagram
Advertisement
All of u please put ur hands in prayer...and say Bhagwan inki zindagi ki nayi shuruaat mein...inpar karam karna...May God have mercy on them...Insha Allah. These r my sisters & need ur prayers for recovery, without distinguishing between the mode of prayer https://t.co/JjE8ZM08mX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 28, 2019
“Being with you is like being on Stage. There’s so much light, I can’t see anything else”. Curiosity to know New, Humility to accept u will never know if fully...makes u an actor. #WorldTheaterDay pic.twitter.com/7mWCCuHmBz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 27, 2019
मीर फाउंडेशन ने भी शाहरुख की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा ''एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियां अभी करेक्टिव सर्जरी के फेज से गुजर रहीं है. इन सभी ने शाहरुख खान के साथ समय बिताया.''
वैसे तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि सभी लड़कियां शाहरुख खान को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित हैं. सिर्फ यही नहीं, शाहरुख खान ने सभी के साथ बातचीत की. शाहरुख का ये केयरिंग नेचर उनके सभी फैंस को काफी पसंद आया.
वैसे बताते चलें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एसिड अटैक की पीड़ितों को सशक्त करने के लिए काफी काम कर रही हैं. इसके अलावा वे फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.