scorecardresearch
 

इतनी क्यूट दिखती है शाहिद-मीरा की बेटी मीशा, देखें पहली तस्वीर

शाहिद, मीरा और मीशा को कई बार एक साथ देखा गया है लेकिन शाहिद ने हमेशा से ही अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखा है. अब खुद शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर पोस्ट की है.

Advertisement
X
शाहि‍द कपूर
शाहि‍द कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा उन सेलेब्रिटी में से एक है जिसकी एक झलक देखने के लिए उनके फैन्स और मीडिया बेकरार रहते हैं. पिछले दिनों शाहिद ने अपनी बेटी के पैरों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब उन्होंने अपनी प‍त्नी मीरा के साथ बेटी मीशा की फुल फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

शाहिद ने शेयर की बेटी मीशा की पहली तस्वीर

अगस्त में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बेटी के पिता बने थे. लेकिन शाहिद कभी भी अपनी बेटी मीशा की तस्वीर मीडिया में नहीं आने देते. लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. मीशा वाकई में बहुत क्यूट बेबी गर्ल है.

Hello world. 🌼

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

Advertisement

इससे पहले भी शाहि‍द ने मीशा की एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी जिसमें मीशा का चेहरा नहीं सिर्फ क्यूट पैर ही दिख रहे थे.

मीरा और शाहिद कपूर की जोड़ी जगा देगी आपका अरेंज्ड मैरिज में विश्वास...

Mi-shoe ❤️

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें कि साल 2015 जुलाई में शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधे थे. शाहिद, विशाल भारद्वाज की 'रंगून' में सैफ अली खान और कंगना रनोट के साथ दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement