शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा उन सेलेब्रिटी में से एक है जिसकी एक झलक देखने के लिए उनके फैन्स और मीडिया बेकरार रहते हैं. पिछले दिनों शाहिद ने अपनी बेटी के पैरों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब उन्होंने अपनी पत्नी मीरा के साथ बेटी मीशा की फुल फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
शाहिद ने शेयर की बेटी मीशा की पहली तस्वीर
अगस्त में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बेटी के पिता बने थे. लेकिन शाहिद कभी भी अपनी बेटी मीशा की तस्वीर मीडिया में नहीं आने देते. लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. मीशा वाकई में बहुत क्यूट बेबी गर्ल है.
इससे पहले भी शाहिद ने मीशा की एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी जिसमें मीशा का चेहरा नहीं सिर्फ क्यूट पैर ही दिख रहे थे.
मीरा और शाहिद कपूर की जोड़ी जगा देगी आपका अरेंज्ड मैरिज में विश्वास...
बता दें कि साल 2015 जुलाई में शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधे थे. शाहिद, विशाल भारद्वाज की 'रंगून' में सैफ अली खान और कंगना रनोट के साथ दिखेंगे.