scorecardresearch
 

संजय मिश्रा ने किंग खान संग शेयर की फोटो, लिखा- वक्त बदलता है रिश्ते नहीं

एक्टर संजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ की एक कोलाज तस्वीर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान संग संजय मिश्रा
शाहरुख खान संग संजय मिश्रा

Advertisement

बॉलीवुड के दो दिग्गज अगर एक साथ हों तो वो लम्हा अपने आप में कितना खूबसूरत होता है. ऐसा ही देखने को मिला जब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और धाकड़ एक्टर संजय मिश्रा एक साथ आए. शाहरुख खान ने कामयाब नाम से एक फिल्म प्रोड्यूस की है जिसमे संजय मिश्रा लीड रोल में हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख खान भी पहुंचे और संजय मिश्रा संग तस्वीर खिंचाई. शाहरुख से मिल कर संजय की पुरानी यादें ताजा हो गईं.

दरअसल संजय मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म से ही की थी. फिल्म का नाम था ओ माई डॉर्लिंग ये है इंडिया. संजय ने एक कोलाज ट्विटर पर शेयर किया. इसमें एक तरफ फिल्म का एक स्टिल था जहां शाहरुख खान संजय मिश्रा को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कामयाब की स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख के साथ खिंचाई गई तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''वक्त बदलता है रिश्ते नहीं बदलने चाहिए''.

Advertisement

शाहरुख खान की सास के फार्म हाउस पर 3 करोड़ का जुर्माना, ये है पूरा मामला

VIDEO: कपिल शर्मा के शो पर पहली बार पहुंची दीया, कही 'थप्पड़' लगाने की बात

फिल्म की बात करें तो इसमें संजय मिश्रा के अलावा दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है. फिल्म की कहानी एक सहकलाकार की है जो बेहद शानदार तरीके से अपनी 500वीं फिल्म से कमबैक करना चाहता है.

कई फिल्मों में की गई है एक्टिंग की सराहना

संजय मिश्रा फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो काफी समय से सक्रिय हैं मगर पिछले कुछ सालों से उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ की जा रही है. आंखों देखी, अंग्रेजी में कहते हैं, कड़वी हवा और दम लगा के हईशा में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई. ये देखने वाली बात होगी कि उनकी इस फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है.

Advertisement
Advertisement