अपनी नई फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान पुणे पंहुचे थे. शाहरुख यहां पर सिम्बिओसिस यनिवर्सिटी के प्रमोट प्रोग्राम का आयोजन करने पहुंचे थे.
शाहरुख ने इस मौके को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए ट्वीट भी किया. जिसमें शाहरुख ने अपने फैन्स के साथ ली सेल्फी भी शेयर की.
Thank u Pune. Symbiosis students & all at the Seasons mall…and all following me on the roads. Go for Raees now! pic.twitter.com/fwRI8Wqsvq
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 30, 2017
शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. पहले वीकएंड पर शानदार कमाई करके ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2017 की पहली फिल्म बन गई है. इस बात से खुश होकर शाहरुख ने एक सक्सेस पार्टी भी रखी है.