बॉलीवु़ड में अभी कदम भी नहीं रखा है और अभी से सोशल मीडिया स्टार बन चुके शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर एक बड़ी खबर आई है. आर्यन खान ने अपना इंस्टाग्राम अकांउट डिलीट कर दिया है. जी हां! काफी समय से एक्टिव आर्यन अचानक ही इंस्टा से गायब हो गए हैं. लेकिन इसकी वजह क्या है ये अभी पता नहीं चल पाई.
नोटबंदी के दौर में बॉक्स ऑफिस पर हिट 'बेफिक्रे', 46 करोड़ का किया कलेक्शन
किलर लुक्स वाले आर्यन अक्सर पापा शाहरुख खान और क्यूट अबराम के साथ पिक्चर शेयर करते दिखते थे. नव्या नवेली नंदा के साथ भी शेयर की तस्वीरों की वजह से वो मीडिया में काफी चर्चा में रहे हैं. लेकिन इस वक्त उनके अकांउट के साथ-,साथ उनके कई फैन पेज और पुरानी तस्वीरें भी डिलीट कर दी गई हैं.
'रईस' की लैला बनने के लिए सनी को मिले 4 करोड़
खबरों का मानें तो आर्यन का अकांउट डिलीट करने के पीछे वजह, पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना हैं. कुछ का कहना है कि ये उन्होंने शाहरुख खान के कहने पर किया है क्योंकि वो चाहते हैं कि उनका परिवार सोशल मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहे. फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है कि असल वजह क्या है लेकिन जो भी हो इससे सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी निराशा हुई है.