बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा चाहे बॉलीवुड से कई अरसे से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन ये एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उदय कई सामाजिक मुद्दों को लेकर पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन उनका हालिया पोस्ट अब चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, एक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसा शेयर किया है जिससे एक ट्रोलर इतना आहत हुआ है कि उसने उदय और उनके परिवार को तबाह कर देने की धमकी दे डाली है.
विराट की पारी पर अनुष्का Troll, लिखा- शादी के साइडइफेक्ट, सिर्फ 5 रन
इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले किए गए इस पोस्ट में एक्टर ने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा गया है- 'काम करने वाले दो हाथ प्रार्थना में जुटे एक हजार हाथों से ज्यादा काम कर सकते हैं.'
हालांकि उदय का ये पोस्ट एक गहरी सोच के खास संदेश को दर्शाता है. लेकिन इस पोस्ट से कुछ धार्मिक कट्टरपंथी लोगों ने नाराजगी जताई है. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उदय के इस पोस्ट को लेकर सभी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने उदय की पोस्ट पर सहमति जताते हुए उनका समर्थन भी किया है.
'एक दो तीन' गाने पर ट्रोल हुईं जैकलीन, फैंस ने कहा- माधुरी की बेइज्जती
इसके बावजूद, एक शख्स इस पोस्ट को लेकर इस कदर भड़क गया है कि उसने एक्टर और उसके परिवार को पूरी तरह से तबाह करने की धमकी दी है. इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर ही इस पोस्ट के रिप्लाई में कहा है-
'मैं आपके पूरे परिवार को तोड़ने के लिए इसे अपने जीवन का मिशन बना दूंगा ... अपनी खुद की आर्थिक सुरक्षा से प्यार है तो अपनी टोन में बदलाव करें, नहीं तो मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे उन लोगों के अपमान का बदला लूंगा जो प्रार्थना करते हैं. आपके पूरे परिवार और शोहरत को नीचे ला दूंगा. इससे पहले कि मैं आपके दरवाजे पर दिखूं और आपकी मां को बताऊं कि आप प्रार्थना करने वालों के साथ कैसे दुर्व्यवहार कर रहे हैं.'
उदय चोपड़ा ने ट्रोलर के इस पोस्ट को शेयर भी किया है. और लिखा है- हा! इंस्टाग्राम पर इस अगल नजरिए से मैं डर गया.
Ha! I just got threatened on instagram for having a different POV.
खैर कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को कमेंट्स में बहुत कुछ आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए देखा गया है. कई स्टार्स इसे नजरअंदाज करते नजर आते हैं लेकिन हर बार ऐसा किया जाए जरूरी नहीं. कभी-कभी ट्रोलर्स को उनकी सोच का इस तरह से जवाब देना भी जरूरी है जिस तरह उदय चोपड़ा ने दिया.