scorecardresearch
 

जब होटल में वरुण धवन ने धोए बर्तन, साफ किया था टॉयलेट, दिलचस्प है किस्सा

फिल्म अक्टूबर की शूटिंग के दौरान वरुण धवन ने साबित कर दिया था कि एक्टिंग उनका शौक है. डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वरुण धवन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कई मुश्किल काम किए थे जो अक्सर स्टार्स करने से कतराते हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना हर एक्टर का ख्वाब होता है, लेकिन ये ख्वाब चुनिंदा एक्टर्स का ही पूरा हो पाता है. कई एक्टर रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री से विलुप्त हो जाते हैं और किसी को पता तक नहीं चलता. कहा जाता है कि अगर बॉलीवुड में आपका कोई जैक हो तो आसानी होती है. आज हम एक ऐसे ही स्टार की बात करेंगे जिनके पिता बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर थे, लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की. वरुण धवन आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वरुण ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए थे. फिल्म हिट हुई थी और वरुण ने अपनी पहली फिल्म से ही साबित कर दिया था कि वे यहां लंबी पारी खेलने आए हैं.

Advertisement

जब होटल में वरुण धवन बन गए थे शेफ

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद वरुण ने कई फिल्मों में काम किया. दर्शकों ने वरुण के द्वारा निभाए गए किरदारों को भी काफी पसंद किया. फिल्म अक्टूबर की शूटिंग के दौरान वरुण धवन ने साबित कर दिया था कि एक्टिंग उनका शौक है. बॉलीवुड डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वरुण धवन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कई मुश्किल काम किए थे जो अक्सर स्टार्स करने से कतराते हैं.

फिल्म में वरुण धवन ने एक ट्रेनी का किरदार निभाया था जो होटल में काम करता है. यहां वरुण ने वो सब काम किए जो सच में किसी ट्रेनी को करने पड़ते हैं. वरुण धवन ने एक सीन के लिए होटल में बर्तन तक साफ किए थे क्योंकि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी. वरुण ने इंटरव्यू में बताया था कि मैं होटल में शेफ तक बन गया था. यहां मैंने टॉयलेट से लेकर फर्श तक की सफाई की थी. इस बीच एक विदेशी गेस्ट ने तो वरुण को असली कर्मचारी समझ लिया था और खाने का ऑर्डर तक दे डाला था.

कियारा आडवाणी ने शेयर की बचपन का वीडियो, फैन्स को आ रहा पसंद

फिल्म की शूटिंग से तीन पहले जल गई थी अलाया की टांग, बताया अनुभव

Advertisement

कुली नंबर 1 में नजर आएंगे वरुण धवन

वरुण धवन ने कदम-कदम पर खुद को साबित किया है. वरुण धवन एक्टर नहीं बल्कि रेसलर बनना चाहते थे. हालांकि बदलते समय के साथ उन्होंने अपनी पसंद को बदला और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वरुण धवन ने अभी तक 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें ABCD 2 और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी लीक से हटकर बनी फिल्मों के नाम शामिल हैं. वरुण की आने वाली फिल्मों में कुली नंबर 1 का नाम शामिल है. इस फिल्म में वह एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement