आज पूरा देश कोरोना से एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. जब से ये महामारी शुरू हुई है तब से भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में एक तरफ जहां देश के कोरोना वॉरियर्स इसे रोकने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं तो वहीं हमारे देश की एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री भी कोरोना से लड़ाई में बढ़चढ़ हिस्सा ले रही है.
तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो सितारे जिन्होंने कोरोना की जंग में खुलकर देश का साथ दिया है.
सोनू सूद – जब कोविड-19 से परेशान प्रवासियों ने घर वापसी का मन बनाया और हजारों–लाखों की संख्या में मजदूर पैदल, साइकिल और अलग-अलग तरह से जुगाड़ कर घर जाने लगे तो ऐसे में एक्टर सोनू सूद उन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. सोनू अब तक सैकड़ों मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर भेज चुके हैं और अभी भी उनका ये नेक काम जारी है. उनके इस नेक काम की देश भर में काफी चर्चा हो रही है और लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं.
अक्षय कुमार – बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भी कोरोना की इस जंग में मुंबई पुलिस का साथ दे रहे हैं. अक्षय ने मुंबई पुलिस को तोहफे में 1000 सेंसर बैंड गिफ्ट किए हैं. इन बैंड्स की खासियत ये हैं कि इनके जरिए कोविड-19 के लक्ष्णों का आसानी से पता लगाया जा सकता है. ये बैंड बॉडी का टेम्परेचर, हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर और स्टेप काउंट के बारे में जानकारी देते हैं, जिससे कोविड-19 के बारे में पता लगाने में आसानी होती है.
ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आए हों. इससे पहले वो पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान भी कर चुके हैं. इसके अलावा वो मुंबई के थिएटर आर्टिस्ट्स की मदद को भी आगे आए थे.
सलमान खान - हमेशा गरीबों और जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे रहने वाले सलमान खान ने कोरोना के इस बुरे वक्त में भी अपना बड़ा दिल दिखाया और खाने के सामान को ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों में भरकर जरुरतमंदों के पास पहुंचाया.
लॉक डाउन के दौरान ये पहली बार नहीं था जब सलमान ऐसा नेक काम कर रहे हों. सलमान ने अप्रैल के महीने में 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये डाले थे और मई के महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है. इस तरह वो दो महीनों तक कई हजार मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रूपये की मदद करेंगे. साथ ही वे फिल्म इंडस्ट्री के बौने आर्टिस्ट का भी खर्चा उठा रहे हैं.
शाहरुख खान - किंग खान ने पहला डोनेशन PM Cares Fund में दिया, दूसरा- योगदान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, तीसरा- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 25 हजार PPE किट दीं, चौथा योगदान उन्होंने रोटी फाउंडेशन को दिया है जो हर दिन 10,000 लोगों को एक महीने तक 3 लाख खाने की किट उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही शाहरुख खान ने पांचवा योगदान- यूपी, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए मासिक वेतन का भी ऐलान किया था. इन सभी के अलावा उन्होंने अपना मुंबई वाला ऑफिस में कोरोना के इलाज के लिए क्वारनटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने को दे दिया है.
ऋतिक रोशन - बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी एक एनजीओ से हाथ मिलाया है और 1 लाख से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पैक्ड खाना बांटने का ऐलान किया था. ऋतिक ने एन 95 और एफ एफ पी मास्क भी बांटे थे. ऋतिक रोशन से जुड़ा एनजीओ अक्षय पात्र कमजोर समुदायों, जैसे प्रवासी मजदूरों और बेघर लोगों को खाना प्रदान करके सरकार के प्रयासों का समर्थन कर रहा है. यह फाउंडेशन अपनी रसोई के नेटवर्क के माध्यम से भारत सरकार, राज्य सरकारों और अन्य नागरिक प्रशासनों के साथ मिलकर दो तरह से काम कर रहा है जिसमें उनके केंद्रीकृत रसोई के माध्यम से पके हुए भोजन का वितरण और राशन किट का वितरण शामिल है.
प्रियंका चोपड़ा - देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए आगे आई हैं. वो पीएम केअर्स फंड के साथ-साथ 15 संगठनों को दैनिक वेतन, श्रमिकों की मदद करने के लिए दान कर चुकी हैं. अब उन्होंने दुनियाभर में असहाय बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. प्रियंका ने अब पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और यूनिसेफ के साथ हाथ मिलाया है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भारत और अमेरिका में हेल्थकेयर वर्कर्स को 20 हजार जूते डोनेट करने का फैसला लिया है.
परिणीति चोपड़ा - बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मजदूरों की मदद के लिए आगे आ चुकी हैं. परिणीति एक NGO के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरों और उनके फैमली मेम्बर्स के भोजन की व्यवस्था कर रही हैं जो महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु में गरीब परिवारों को वितरित किया जाएगा.
हम आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के एनजीओ फैनकाइंड के जरिए डोनेशन जुटा रही हैं.
इसके अलावा आलिया भट्ट, विक्की कौशल, सारा अली खान, लता मंगेश्कर, शिल्पी शेट्टी, विद्या बालन, कैटरीना कैफ और कंगना रनौत जैसे कई सितारों ने पीएम केअर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर अपना योगदान दिया है.