बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और लीजा हेडन ने हाल में वोग मैग्जीन के जनवरी 2017 एडिशन के लिए एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है. लीजा और रितिक की केमिस्ट्री इस शूट में बहुत ही हॉट और स्टनिंग लग रही है.
डिप्रेशन का मैंने भी सामना किया: रितिक रोशन
रितिक रोशन अपने इंस्टा अकाउंट में इस शूट की कवर फोटो शेयर की. रितिक ने लिखा कि उसने मुझे कहा कि वो मेरे लुक को सेट करेगी. मुझे हॉट लुक देगी. लेकिन उसने मुझे ये नहीं बताया कि वह मुझे इस शूट के लिए कपड़े ही पहनने नहीं देगी.
वोग मैगजीन का जनवरी 2017 एडिशन 'बॉडी ब्यूटीफुल' की थीम लेकर आएगा. इस एडिशन में रितिक और लीजा ने हेल्थ और फिटनेस के मंत्र भी शेयर किए हैं.
दुनिया के सबसे हॉट आदमियों की लिस्ट में रितिक रोशन तीसरे नंबर पर