कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन 3 मई तक कर दिया है. ऐसे में स्टार्स भी अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने घर में हैं. हालांकि फैन्स कयास लगा रहे हैं कि आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ हैं. इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, लेकिन महेश भट्ट ने बड़ा बयान दिया है.
मुंबई मिरर से बात करते हुए आलिया की मां सोनी राजदान ने बताया कि अब आलिया और बहन शाहीन भट्ट अलग रह रहे हैं. अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलिय, रणबीर के साथ रह रही हैं. आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने कहा, 'लॉकडाउन में आलिया सोनी और मुझसे नीचे मिलने आई थी.'
महेश भट्ट ने कहा, 'हम कुछ पहले ही मिले थे. वह कुछ बिल्डिंग आगे रह रही है और यह सुरक्षित जगह है. वह मास्क और दस्ताने पहनकर आई थी और आलिया हमसे कुछ दूरी पर ही बैठी थी क्योंकि वह अपने माता-पिता को खतरे में नहीं डालना चाहती. एक युवा बच्चे को सामाजिक जिम्मेदारी निभाते देखना और जो आपने उसे बचपने में सिखाया वो आपको अब सिखाता है तो इससे बेहद खुशी होती है '
View this post on Instagram
क्यों मुसलमान राइटर को बीआर चोपड़ा ने दिया था 'महाभारत' लिखने का जिम्मा?
लॉकडाउन के बीच पार्टी कर रही थीं अनीता राज? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
सोनी से जब पूछा गया कि अगर आलिया और शाहीन आपका शो बुनियाद देखने की इच्छा जाहिर करों तो? सोनी राजदान ने कहा, 'आलिया और शाही अलग रह रही हैं लेकिन मैंने उन्हें देखने के लिए बोला है. मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि अब वह शो है भी या नहीं. मुझे उम्मीद है कि होगा. मुझे लगता है कि वे इसे एन्जॉय करेंगी क्योंकि दोनों गंभीर चीजों को पसंद करती हैं.'