scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने क्यों कहा, संजय दत्त को 'ना'

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूमि' में आलिया भट्ट को अपनी बेटीे के रोल में लेना चाह रहे थे लेकिन आलिया ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया. आइए जानें, क्यों...

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त डायरेक्टर ओमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' से कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में संयज अपनी बेटी के किरदार में आलिया भट्ट को लेना चाह रहे थे लेकिन आलिया ने उनकी साफ ना कह दी.

बता दें कि फिल्म 'भूमि' बाप-बेटी के रिश्तों पर बनी कहानी है जिसमें संजय दत्त की बेटी का किरदार सायशा सहगल निभा रही हैं. सायशा से पहले संजय ने आलिया से बात करने की कोशि‍श की थी लेकिन आलिया ने स्क्रिप्ट तक पढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सायशा फिल्म 'शिवाय' अजय देवगन के साथ में नजर आई थीं.

2017 में संजय दत्त शुरू करेंगे इस मूवी की शूटिंग

मिडे डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने बिना किसी वजह के संजय दत्त के साथ काम करने से मना कर दिया. संजय दत्त ने पहले आलिया के मेंटर करण जौहर को अप्रोच किया था कि कैसे भी करके वो आलिया को इस रोल के लिए मना लें. लेकिन आलिया नहीं मानीं.

Advertisement

संजय दत्त की नानी बनेंगी शबाना आजमी

फिल्म की शूटिंग के लिए 29 जनवरी से शुरू हो रही है. 29 जनवरी को संजय दत्त का जन्मदिन होता है और संजय 29 को अपना लकी नंबर मानते हैं. यही वजह है कि इस दिन संजय अपना पहला शॉट देंगे. फिल्म की शूटिंग आगरा में होगी.

Advertisement
Advertisement